लॉकडाउन में मंदाना करीमी ने खास अंदाज में मनाया बर्थडे, जानिए कैसा रहा सेलिब्रेशन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 20, 2020 09:05 IST2020-05-20T09:05:34+5:302020-05-20T09:05:34+5:30

अभिनेत्री मंदाना करीमी ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया

लॉकडाउन के चलते मंदाना ने वर्चुअली अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट किया

मंदाना एक फंडराइजर का भी हिस्सा रहीं, उन्होंने जरूरतमंद लोगों में बांटने के लिए दो सौ से अधिक ग्रॉसरी बैग इकट्ठा किए

मंदाना कहती हैं, "बीती रात से लेकर आज सुबह करीब चार बजे तक मैं जूम पार्टी, हाउस पार्टी, वीडियो कॉल्स पर व्यस्त रही

मेरे दोस्तों ने मेरे लिए केक काटा और गाने गाए. मुझे अपने दोस्तों व शुभचिंतकों से कई सारे केक व तोहफें मिले

वह आगे कहती हैं, "अपने जन्मदिन पर मैंने एक अभियान में हिस्सा लिया, जहां हमने जरूरतमंद लोगों को देने के लिए दो सौ से अधिक ग्रॉसरी बैग इकट्ठा किए

















