Malang Movie: मैडनेस की ओवरडोज में छिपी मर्डर मिस्ट्री है मलंग, आदित्य रॉय कपूर के घर नजर आए फिल्म के स्टार्स

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 7, 2020 18:31 IST2020-01-07T18:31:47+5:302020-01-07T18:31:47+5:30

Next

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है

ट्रेलर रिलीज के बाद आदित्य के घर के बाहर फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पाटनी नजर आई हैं

इस ड्रामा फिल्म के ट्रेलर में मैडनेस का कुछ ज्यादा ही ओवरडोज है

मलंग 7 फरवरी को रिलीज हो रही

अनिल कपूर भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

फिल्म में एक्शन और रोमांस की ओवरडोज है

ये कहानी चार लोगों की है. आदित्य रॉय कपूर के किरदार का जूनून जान लेना है वहीं दिशा का किरदार अपने हर दिन को बेहतर जीना चाहता है

ट्रेलर में आपको सिर्फ किरदारों का जान लेने का जूनून, जरूरत, कमजोरी और मजा दिखाई देने वाला है