मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर जिम सेशन के बाद बोल्ड अंदाज में हुईं स्पॉट
By ललित कुमार | Updated: August 4, 2018 15:24 IST2018-08-04T15:24:32+5:302018-08-04T15:24:32+5:30

मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर को हाल ही जिम करने के बाद मुंबई के खार में स्पॉट किया गया है।

इस दौरान मलाइका और करीना जिम ऑउटफिट में नजर आईं।

वीरे दी वेडिंग के बाद करीना कपूर इन दिनों अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं।

अब अगर मलाइका की बात करें तो अपने ड्रेस सेंस और फिटनेस के के लिए सभी के लिए इन्स्पॅरेशॅन हैं।

मलाइका का इन तस्वीरों में आप बोल्ड अंदाज देख सकते हैं।

अक्षय की जोड़ी एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ करीबन 10 साल बाद के बार फिर नजर आएगी।

जी हाँ अक्षय ने गुरुवार को ट्वीट कर फिल्म 'गुड न्यूज' के टाइटल की घोषणा भी कर दी।

















