मौनी रॉय आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' के सिलसिले में दिनेश विजान से मिलने पहुंचीं 'Maddock office', देखें Pics
By ललित कुमार | Updated: September 12, 2019 10:19 IST2019-09-12T10:19:03+5:302019-09-12T10:19:03+5:30

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने आने वाली फिल्म "मेड इन चाइना" को लेकर सुर्खियों में हैं।

हाल ही में मौनी फिल्म के निर्माता दिनेश विजान के 'Maddock office' में मिलने पहुंची।

मौनी के साथ फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे।

खबरों की मानें तो यह फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।

मौनी की इस फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसेल कर रहे हैं।

मिखिल मुसेल को गुजराती फिल्म रॉन्ग साइड राजू के लिए साल 2016 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है।

मौनी रॉय 'मेड इन चाइना' फिल्म में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

















