'लवरात्रि' का फर्स्ट सॉन्ग 'चौगाड़ा' हुआ रिलीज, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन ने लगाए ठुमके

By ललित कुमार | Updated: August 14, 2018 12:59 IST2018-08-14T12:59:36+5:302018-08-14T12:59:36+5:30

Next

आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म 'लवरात्रि' का फर्स्ट सॉन्ग 'चौगाड़ा' आज मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

इस गाने में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन के बीच की लव केमिस्ट्री दोनों के बीच काफी जच रही है।

इस गाने को सुनने के बाद आपका भी डांडिया हाथ में उठाकर नाचने का मन जरूर करेगा।

बता दें लीजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने इस गाने 'चौगाड़ा' को कंपोज़ किया है।

इस गाने को वैभवी मर्चेंट ने कोरियॉग्राफ किया है।

आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म 'लवरात्रि' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

बता दें आयुष शर्मा इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

आयुष की फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है।

आयुष शर्मा के साथ साथ यह एक्ट्रेस वरिना हुसैन की भी डेब्यू फिल्म है।