ग्लैमर्स लुक में नजर आईं नेहा धूपिया, यामी गौतम और पूजा हेगडे, लेक्मे फैशन वीक में लगा इंडियन-फ्यूजन का तड़का- देखें तस्वीरें
By मेघना वर्मा | Updated: February 1, 2019 19:02 IST2019-02-01T19:02:19+5:302019-02-01T19:02:19+5:30

लेक्में फैशन वीक में बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा देखने को मिल रहा है। इस मौके पर नेहा धूपिया सफेद रंग के इंडियन-फ्यूजन ड्रेस में दिखाई दीं।

बिऑन्ड द क्लाउंड्स फेम मालविका ने भी सिंपल और सोबर ड्रेस में सुन्दर लग रही थीं।

उरी फिल्म से सबका दिल जीतने वाली यामी गौतम भी बेहद गॉर्जियस लग रही थीं।

सियामी खेर रेड इंडियन ड्रेस में सबका अटेंशन अपनी ओर खीच लिया।

पूजा हेगडे भी इंडिय आउटफिट में सिंपल और ब्यूटिफुल लग रही थीं।

ईशा कोपिकर ने साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया।

















