'कुसुम' फेम एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ल‍िखा ये खास संदेश-PHOTOS

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 11, 2020 13:22 IST2020-06-11T13:22:30+5:302020-06-11T13:22:30+5:30

Next

कुसुम, भाभी, बिदाई, ये है आशिकी और गंगा सहित कई सीरियल्स में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस रुचा गुजराती जल्द ही मां बनने वाली हैं।

हाल ही में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

बेबी बंप दिखाते हुए उन्‍होंने मांओं के लिए एक स्‍पेशल मैसेज भी लिखा है

उनकी यह पोस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रुचा सीरियल भाभी, कुसुम, सास बिना ससुराल, गंगा, प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम, वारिस, रंग बदलती ओढ़नी और चिड़ियाघर जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी है।

। उन्‍हें इस बार एक ब्‍लैक एंड वॉइट फोटो शेयर करते हुए लिखा पोस्‍ट लिखी है जो बताती है कि मां बनना सबसे बड़ा सुख।

कुछ ही वक्‍त पहले रुचा गुजराती की गोदभराई का कार्यक्रम हुआ था जिसमें उनके परिवार के लोग जुटे थे

रुचा ने 12 दिसंबर 2016 को विशाल जायसवाल से शादी की थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे।