'उरी' की रिलीज से पहले बिग एफएम पहुंचे यामी-विक्की, देखें फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 10, 2019 09:18 IST2019-01-04T12:35:34+5:302019-01-10T09:18:20+5:30

Next

उरी फिल्म के रिलीज से पहले यामी स्टाइलिश लुक में बिग एफएम पहुंची।

इस दौरान फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल भी नजर आए

दोनों एक दम बिदांस लुक में यहां पहुंचे थे

फिल्म उरी भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है

दोनों ने यहां फिल्म को लेकर कई अहम बाते शेयर की

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी 11 जनवरी को 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है