डिजाइनर विक्रम फडणीस के साथ बेगम करीना कपूर खान ने की रैंप वॉक, देखें तस्वीरें
By ललित कुमार | Updated: January 18, 2018 16:15 IST2018-01-18T16:13:24+5:302018-01-18T16:15:29+5:30

करीना कपूर खान कल यानि बुधवार को दोहा में रैंप वॉक करती नजर आईं।

रैंप वॉक करते समय करीना किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं।

करीना सॉफ्ट पीच कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

करीना इस साल फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं।

इस तस्वीर में करीना डिजाइनर विक्रम फडणीस के साथ नजर आ रही हैं।

















