Love Storiyaan Trailer: करण जौहर की वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज
By संदीप दाहिमा | Updated: February 8, 2024 15:37 IST2024-02-08T15:37:33+5:302024-02-08T15:37:33+5:30

करण जौहर की वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, करण जौहर वैलेंटाइन के मौके पर सीरीज को रिलीज करने जा रहे हैं।

खबरों की माने तो फिल्ममेकर करण जौहर ने इस सीरीज में 6 रियल लव स्टोरी की कहानी को पर्दे पर दिखाया है।

ट्रेलर की शुरुआत में करण जौहर की एंटी होती है और वो कहते हैं 'प्यार आखिर है क्या', आगे कहते हैं, 'प्यार हमारी जिदंगी का सबसे अहम हिस्सा है'।

'लव स्टोरियां' सीरीज वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

इस सीरीज में छह अलग-अलग लोगों की प्रेम कहानियां है, ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

















