परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'जबरिया जोड़ी' का किया प्रमोशन, हर पोज में दिखा 'स्वैग'
By ललित कुमार | Updated: July 24, 2019 11:04 IST2019-07-24T11:04:01+5:302019-07-24T11:04:01+5:30

परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

हाल ही में परिणीति और सिद्धार्थ मुंबई के जुहू में अलग अलग तरह के पोज देकर फिल्म का प्रमोशन करते दिखे।

परिणीति फिल्म प्रमोशन के दौरान ब्लू टीशर्ट और मिनी ड्रेस में दिखाई दी, वहीं सिद्धार्थ कलरफुल शर्ट के साथ ब्लू जीन्स में नजर आए।

परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रमोशन के समय क्लिक की गई सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले महीने 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा इससे पहले एक साथ फिल्म 'हंसी तो फंसी' में नजर आए थे।

अब देखना यह है कि इस बार फिल्म 'जबरिया जोड़ी' के जरिए परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह जोड़ी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कितनी कामयाब रहती है।

















