तस्वीरें: प्रीति जिंटा का बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल अवतार मुंबई में हुआ स्पॉट
By ललित कुमार | Updated: November 8, 2018 10:00 IST2018-11-08T10:00:30+5:302018-11-08T10:00:30+5:30

बॉलीवुड में फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' से एक बार फिर प्रीति जिंटा कमबैक करने जा रही हैं।

हाल ही में दिवाली के खास मौके पर मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर प्रीति का बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल अवतार आया नजर।

फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में प्रीति के अपोजिट सनी देओल, अरशद वारसी, श्रेयद तलपदे, संजय मिश्रा और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आएंगे।

इस फिल्म में प्रीति जिंटा सनी देओल की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

प्रीति जिंटा की यह फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' 23 नवम्बर को रिलीज होगी।

प्रीति जिंटा की यह कॉमेडी और एक्शन फिल्म नीरज पाठक ने डायरेक्ट की है।

















