ये हैं आमिर खान की पहली पत्नी, 21 साल की उम्र में घर से भागकर की थी शादी
By ललित कुमार | Updated: September 13, 2018 16:17 IST2018-09-13T16:17:24+5:302018-09-13T16:17:24+5:30

वैसे आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ''ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान'' को लेकर हर तरफ चर्चा में हैं।

लेकिन इन दिनों आमिर की पहली पत्नी से शादी की खबर भी वायरल हो रही है।

आमिर खान ने 21 साल के होने के बाद ही रीना दत्ता से शादी कर ली थी।

इस शादी से पहले दोनों के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में भी रही थीं।

रीना को आमिर से जुनैद और इरा नाम के बच्चे भी हुए।

साल 2002 में आमिर खान और रीना का तलाक हो गया था। तलाक होने के बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी की।

इन तस्वीरों में आप रीना का बदला हुआ लुक देख सकते हैं।

















