रणवीर सिंह आंखों में काजल लगाकर बने रैपर, 'गली बॉय' के 'असली हिप हॉप' की खास फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 4, 2019 12:07 IST2019-01-04T12:07:17+5:302019-01-04T12:07:17+5:30

रणवीर अपनी नई फिल्म 'गली बॉय' के जरिए 2019 में धमाका करने के लिए तैयार हैं।

फिल्म का शानदार टीजर आज रिलीज कर दिया गया है

'गली बॉय' के टीजर में रणवीर सिंह मुंबई के रैपर नावेद शेख के किरदार में नजर आ रहे हैं।

अब रणवीर रैपर की भूमिका में है और वो कोई रैप न गाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

फिल्म में कलकी का भी अहम रोल होने वाला है

एक बार फिर से फैंस को आलिया भी एक अलग और दमदार रोल में नजर आने वाली हैं

दिलचस्प यह है कि रणवीर सिंह इसमें हिप हॉप और रैप कर रहे हैं

टीजर में रणवीर और कलकी का किसिंग सीन भी है

आलिया काफी खूबसूरत लग रही हैं

इसका ट्रेलर 9 जनवरी को आएगा। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है

















