IIFA 2018 : आईफा के ग्रीन कार्पेट पर इस अंदाज में नजर आएं फिल्मी सितारे, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: June 24, 2018 16:08 IST2018-06-24T16:08:43+5:302018-06-24T16:08:43+5:30

आईफा 2018 का आगाज बैंकॉक के सियाम निरामित थियेटर में हो चुका है।

22 जून से 24 जून तक चलने वाले आईफा अवॉर्ड शो में फिल्मी सितारे ग्रीन कार्पेट पर उतर चुके हैं।

इस बार आईफा अवार्ड्स 2018 के होस्टिंग की जिम्मेदारी कार्तिक अयान और आयुष्मान खुराना को सौपी गई हैं।

इस मौके पर रणवीर कपूर और अनिल कपूर जैसे कई फिल्मी सितारे नजर आए।

रेड कार्पेट पर जलावा बिखेरते दिया मिर्ज़ा और अनिल कपूर

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' ने इस साल काफी धमाल मचाया है

श्रद्धा कपूर

अनिल कपूर

दिया मिर्जा

















