पति पत्नी और वो के रिलीज से पहले कार्तिक, भूमि, अनन्ना ने रैंप पर बिखेरे जलवे, देखें स्टार्स का कातिलाना अंदाज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 17, 2019 14:20 IST2019-10-17T14:20:21+5:302019-10-17T14:20:21+5:30

Next

पति पत्नी और वो की स्टार भूमि पेंडरकर ने हाल ही में रैंप वॉक किया है।

फिल्म में वह कार्तिक आर्यन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी

रैंप के दौरान एक्ट्रेस अलग अलग रोल में नजर आई

भूमि पेडनेकर के लुक की बात करें तो वह पर्पल कलर के लहंगे में नज़र आईं। जिसमें खूबसूरत गोल्डन-सिल्वर वर्क किया गया था।

इस फिल्म को मुदस्सिर अजीज द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म को 6 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाएगा।

कार्तिक ने अनन्ना और भूमि के साथ भी रैंप वॉक किया

तीनों के जलवे रैंप पर देखने काबिल थे