रिलीज हुआ 'चीट इंडिया' का शानदार ट्रेलर, खिलाड़ी बनकर पैसे कमा रहे हैं इमरान
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 12, 2018 14:57 IST2018-12-12T14:57:13+5:302018-12-12T14:57:13+5:30

इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म 'चीट इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

इमरान हाशमी एक ऐसे भ्रष्टचारी का किरदार निभाते दिख रहे हैं जो इंजीनियरंग स्टूडेंट्स को नौकरी न मिलने पर रोजगार के नाम पर भ्रष्टाचार करने का न्योता देता है।

फिल्म के ट्रेलर के कुछ सीन में भारतीय एजुकेशन सिस्टम को करारी चोट की गई है।

ये इमरान हाशमी की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है, जो भारत की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल करती है

इस फिल्म के ट्रेलर में इमरान होनहार बच्चों को पैसे का लालच देकर दूसरे स्टूडेंट्स की जगह उनसे एग्जाम दिलवा रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं

इस फिल्म को इमरान हाशमी फिल्म्स, इलिप्सिस एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं

सौमिक सेन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं

ये फिल्म एक फिक्शन स्टोरी है जो कि असल घटनाओं पर आधारित है

इस फिल्म में शिक्षा माफिया, उनसे जुड़े गुनाहों और घोटालों से हो रहे नुकसान को दिखाया जाएगा

ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज की जाएगी

















