एली अवराम का 'छम्मा छम्मा' सॉन्ग का हॉट लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: November 22, 2018 22:20 IST2018-11-22T22:20:18+5:302018-11-22T22:20:18+5:30

एली अवराम का 'छम्मा छम्मा' सॉन्ग रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें लीक हो चुकी है और बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।

फिल्म 'फ्रॉड सइयां' का यह सॉन्ग 1998 की फिल्म चाइना गेट के सॉन्ग छम्मा छम्मा का रीमेक है।

इस आइटम सॉन्ग में एली अवराम और अरशद वारसी ने जमकर ठुमके लगाए हैं।

1998 की फिल्म "चाइना गेट" का चर्चित गाना 'छम्मा छम्मा' सुपरहिट सॉन्ग है, जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं।

इस आइटम नंबर के लिए एली अवराम ने कई दिन तक डांस की रिहर्सल की है।

इस सॉन्ग में एली के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी डांस करते नज़र आएंगे।

फिल्म 'फ्रॉड सइयां' के डायरेक्टर है सौरभ श्रीवास्तव और निर्माता है प्रकाश झा।

इसके अलावा सॉन्ग को कंपोज़ किया है तनिष्क बागची ने और सिंगर हैं अरुण, रोमी और नेहा कक्कड़।

















