Pics: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का पहला गाना 'इश्क दी बाजियां' हुआ रिलीज़
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 18, 2018 16:54 IST2018-06-18T16:53:23+5:302018-06-18T16:54:10+5:30

लीजिए दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म 'सूरमा' का पहले गाना 'इश्क दी बाजियां' रिलीज़ कर दिया गया है।

इस गाने को गाया खुद दिलजीत दोसांझ ने है और इस गाने के बोल गुलज़ार ने लिखे हैं।

वहीं इस गाने को म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है।

इस फिल्म का एक गाना 'इश्क दी बाजियां' गांव में शूट किया गया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है।

बता दें दिलजीत ने कहा है, कि उन्हें इस फिल्म में गाने का मौका मिला और वो निर्देशक शाद अली के बहुत आभारी हैं।

इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चूका है।

दर्शकों का इस ट्रेलर लेकर काफी अच्छा रिस्पांस देखने को भी मिला है।

फिल्म की कहानी लेजंड हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है।

फिल्म 13 जुलाई 2018 को रिलीज होगी।


















