De De Pyaar De Trailer: एक्स वाइफ के सामने अपने से कम उम्र की लड़की से इश्क कर बुरे फंसे अजय देवगन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2019 13:39 IST2019-04-02T13:39:23+5:302019-04-02T13:39:23+5:30

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर यानी आज 2 अप्रैल को उनकी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

पूरे ट्रेलर से पता लग रहा है कि आशीष (अजय देवगन) आयशा (रकुल प्रीति सिंह) और मंजू (तब्बू) की प्रेम कहानी पर ये पूरी फिल्म होने वाली है।

जिसमें आशीष और मंजू तलाक ले चुके हैं। तलाक लेने के बाद आशीष के साथ के रात गुजारता है और उसको उससे प्यार हो जाता है।

50 की उम्र का आशीष और जवान आयशा का प्यार उड़ान भर ही रहा होता है कि एंट्री होती है बाकी के करेक्टर्स की जिसमें मंजू यानि तब्बू और आलोकनाथ की।

मंजू आशीष को किसी और के साथ देखकर जल जाती है फिर शुरू होता दो महिलाओं में फंसा हुआ पुरुष की कहानी।

देखना दिलचस्प होगा कि आशीष फिल्म में लास्ट में किसके हाथ लगता है मंजू या फिर आयशा ट्रेलर देकर आप जमकर हंसेगे तो सोचिए फिल्म आपको कितना मजा देने वाली है।

फिल्म की रिलीज से पहले जब दे दे प्यार दे के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था।

फिल्म 17 मई को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

















