दबंग 3 के प्रमोशन में सलमान खान ने फैंस के साथ ली सेल्फी, सोनाक्षी और सई का दिखा स्टाइलिश अंदाज, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: December 14, 2019 13:42 IST2019-12-14T13:42:28+5:302019-12-14T13:42:28+5:30

अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में सलमान ने फैंस के साथ सेल्फी खिचवाई।

साथ ही फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान स्टाइलिश अंदाज में नजर आए।

सलमान के साथ फिल्म की दोनों एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर भी प्रमोशन में बिजी हैं।

फिल्म दबंग 3 इसी महीने 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर येलो ड्रेस में फोटो शेयर की है।

साथ ही सोनाक्षी ने कैप्शन लिखा है, "And it was all Yellow ✨ #Dabangg3 promotions styled by @mohitrai @miloni_s91 (tap for deets) hair @themadhurinakhale, makeup @savleenmanchanda and photos by @kadamajay 💛"

हाल ही में सलमान फिल्म के प्रमोशन के लिए डांस प्लस 5 के सेट पर पूरी टीम के साथ पहंचे थे।

दबंग 3 में एक्ट्रेस सई मांजरेकर एक्टर सलमान की प्रेमिका का रोल निभाएंगी।

















