‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के दस साल पूरे होने पर अनिल कपूर व एआर रहमान समेत स्टार्स ने मनाया जश्न, देखें अनदेखीं फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 5, 2019 09:13 IST2019-02-05T09:13:32+5:302019-02-05T09:13:32+5:30

ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर की रिलीज को 10 साल हो गए हैं

स्लमडॉग मिलेनियर 2009 में रिलीज हुई थी। एआर रहमान पहुंचे थे

अनिल कपूर और रहमान ने इस खास दिन को मनाया

भारतीय संगीत के उस्ताद ए.आर.रहमान ने फिल्म के गीत ‘जय हो’ की संगीत रचना के लिए दो ऑस्कर अवार्ड हासिल किए थे।

फिल्म के 10 साल पूर होने पर इसको जश्न के रुप में मनाया गया

गुलजार, सुखविंद सिंह भी इस जश्न में पहुंचे थे

इस खास दिन पर फिल्म की टीम ने खास तरीके से मनाया

















