बॉलीवुड ही नहीं छोटे पर्दे पर भी राज कर चुकी है ये एक्ट्रेस, लेकिन है एक बेहतीन पोल डांसर, देखें ग्लैमर से भरी कुछ Photos
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 14, 2020 10:59 IST2020-03-14T10:59:59+5:302020-03-14T10:59:59+5:30

यामी गौतम भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई भाषाओं- पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिन्दी की फिल्मों में काम किया हैा

वे लॉ ऑनर्स की पढ़ाई कर रहीं थी लेकिन अभिनय करने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी।

उन्होंने टेलीविजन में 'चांद के पार चलो' के साथ अपना डेब्यू किया।

उनका फिल्मी करियर कन्नड़ फिल्म 'उल्लासा उत्साहा' से शुरू हुआ था।

बॉलीवुड में उनकी शुरूआत चर्चित फिल्म 'विकी डोनर' से हुई था जिसमें उनके हीरो आयुष्मान खुराना थे।

विक्की डोनर के लिए एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे

सोशल मीडिया पर यामी की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है

यामी एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं, जो प्रसिद्ध नर्तक आरिफा द्वारा प्रशिक्षित हैं

यामी जल्द ही गिनी वेड्स सनी में नजर आने वाली हैं

















