Blackmail Trailer: इरफान खान अपनी ही फिल्म में खुद हुए 'ब्लैकमेल', ऐसी है कहानी
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 22, 2018 14:40 IST2018-02-22T14:32:18+5:302018-02-22T14:40:24+5:30

इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' का ट्रेलर आज रिलीज हो चूका है।

ट्रेलर को देखने के बाद आपकी बेताबी इस फिल्म के बढ़ती ही जाएगी।

जी हाँ ट्रेलर में इरफान अपनी पत्नी को ब्लैममेल कर खूब पैसे ऐंठते हैं।

फिल्म में इरफान और कीर्ति कुल्हारी के अलावा अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे जैसे स्टार्स भी हैं।

फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है।

इससे पहले इरफान फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में नजर आए थे।

irrfan khan film blackmail trailer out now

















