Bigg Boss 13: घर से बाहर से अबू मलिक, बताया किस वक्त था जब मेरी सांसे रुक सकती थीं
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 22, 2019 13:40 IST2019-10-22T13:19:00+5:302019-10-22T13:40:29+5:30

अबू मलिक का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो गया है

बिग बॉस के दूसरे एलिमिनेशन में अबु मलिक शो से बाहर हो गए हैं

अबू ने टास्क के बारे में बताया है कि अगर मैं टास्क को बीच में छोड़ भी देता तो मुझे अफसोस नहीं होता

अबू ने बताया कि पाउडर इतना ज्यादा था कि मेरे सांसें तक रुक सकती थीं

अबु मलिक ने आगे बताया, 'टास्क में सबकी नजरें मेरे ऊपर थीं कि मैं कब टास्क छोड़ूंगा. लेकिन मैंने हर चीज सहन करते हुए पूरी शिद्दत के साथ टास्क किया

मेरा पूरा दायां हाथ बुरी तरह से जल रहा था. हाथ पर कई सारे कट्स लग गए थे, क्योंकि उन्होंने मेरी पूरी स्किन पर ब्लीच लगा दी थी

हमारे चेहरों पर भी उन्होंने लाल मिर्च पाउडर लगाया. उस समय मैंने अपना धैर्य खो दिया था और मैं भी चिल्लाने लगा था

















