Bhaiaji Superhit Song Do Naina: प्रीति जिंटा को रोमांटिक अंदाज में रंग लगाते नजर आए सनी देओल

By ललित कुमार | Updated: October 1, 2018 15:04 IST2018-10-01T15:04:09+5:302018-10-01T15:04:09+5:30

Next

लीजिए 1 अक्टूबर को सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का रोमांटिक गाना रिलीज़ कर दिया गया है।

सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म भैयाजी सुपरहिट इसी महीने दशहरे के खास मौके यानि 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

अपने एक्शन से दर्शकों को दीवाना बना चुके सनी देओल अब बड़े पर रोमांटिक अंदाज़ में नजर आएंगे।

इन गाने में सनी के साथ प्रीति की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी जच रही है।

इस गाने को यासिर देसाई और आकांशा शर्मा ने मिलकर गाया है।

बता दें फिल्म का म्यूजिक अमजद नदीम ने दिया है।

फिल्म में सनी और प्रीती के अलावा अमीषा पाटिल, अरशद वारसी और क्षयस तलपड़े भी लीड रोल में नजर आएंगे।

इस फिल्म से प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल लंबे समय के बाद फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं।