Batti Gul Meter Chalu Song Hard Hard: कठपुतली की तरह थिरके शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर

By ललित कुमार | Updated: August 29, 2018 12:44 IST2018-08-29T12:44:53+5:302018-08-29T12:44:53+5:30

Next

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के प्रमोशन में लगे हुए हैं, वहीं आज इस फिल्म का एक और नया गाना 'हार्ड हार्ड' मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

इस गाने में शाहिद और श्रद्धा कठपुतली की तरह थिरकते नजर आ रहे हैं।

बता दें इस गाने में मिका सिंह, सचिन टंडन और प्राकृति कक्कड़ ने अपनी आवाज़ दी है।

इस गाने को देखने के यह तो साफ़ हो गया है, कि यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है।

बता दें इस गाने के लिरिक्स सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखे हैं और इस म्यूजिक सचेत-परंपरा ने कंपोज किया है।

शाहिद और श्रद्धा की यह फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज की जाएगी।

इस गाने में म्यूजिक सुनने के बाद खुद को इस गाने पर परफॉर्म करने से रोक नहीं पाएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन श्रीनारायण सिंह ने किया है।

इस फिल्म में शाहिद-श्रद्धा के अलावा दिव्यांशू शर्मा और यामी गौतम भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और बिजली की समस्या पर आधारित है।