Anupamaa: छोटी अनु को लेकर भागी माया, अनुपमा-अनुज पर टूटा दुखों का पहाड़
By संदीप दाहिमा | Updated: March 9, 2023 13:40 IST2023-03-09T13:29:15+5:302023-03-09T13:40:02+5:30

Anupamaa 10 March: सीरियल में आप देखेंगे की अनुज अनुपमा के बर्थडे पर उसे रोमांटिक सरप्राइज देता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा अपना बर्थडे अनाथ आश्रम में छोटी अनु और अनाथ बच्चों के साथ मनाती है, साथ ही अनुज-अनुपमा पूरे अनाथ आश्रम को गोद लेने के बारे में बात करते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

टीवी सीरियल अनुपमा के प्रोमो में दिखाया जा रहा है की माया घर से गायब है और छोटी अनु को अपने साथ ले गई है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

जाते-जाते माया छोटी अनु के रूम में दीवार पर गुडबाय नोट लिख कर जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा और अनुज इस मैसेज को देख कर रोते हुए फर्श पर गिर जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शो में आगे जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, माया के जाने से पहले बरखा उसके रूम की तलाशी लेती है, मगर उसके हाथ कोई सबूत नहीं लगता। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















