Anupamaa: माया के साथ जाने से इंकार करेगी छोटी अनु! अनुज की बातों से टूट जाएगी अनुपमा
By संदीप दाहिमा | Updated: March 17, 2023 23:01 IST2023-03-17T22:55:53+5:302023-03-17T23:01:12+5:30

आपने बीते एपिसोड में देखा अनुज छोटी अनु को माया के साथ जाने नहीं देना चाहता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा अनुज को समझाती है की छोटी अनु को माया के साथ जाने दे, ये सुनकर अनुज भड़क जाता है अनुपमा को ताना मारता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज अनुपमा को कहता है की वो उसकी सगी मां नहीं है इसलिए उसे जाने के लिए कह रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा ये सब बाते सुन कर अन्दर से टूट जाती है और रोने लगती है, मगर इसके बाद भी अनुपमा अपना फैसला नहीं बदलती। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा माया से छोटी अनु के साथ थोडा और वक्त रहने के लिए मांगती है, इसके बाद छोटी अनु पुरे परिवार के साथ गेम खेलती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद आप देखेंगे की छोटी अनु घर से जाते वक्त माया के साथ जाने से मना कर देती है और जोर से चिल्लाती है और मम्मी पापा का नाम पुकारती है कहती, आपको बता दें ये और कुछ नहीं अनुपमा एक सपना देख रही होती है, जो कुछ ही मिनटों में खुल जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















