Anupamaa: माया की गाड़ी से टकराएगा अनुज कपाड़िया, अनुपमा भटकते हुए पहुंचेगी अपनी मां के घर

By संदीप दाहिमा | Updated: March 28, 2023 16:19 IST2023-03-28T16:05:26+5:302023-03-28T16:19:23+5:30

Next

टीवी सीरियल अनुपमा में आपने देखा की कैसे वनराज मौके का फायदा उठा कर अनुपमा को अपने घर ले जाने की कोशिश करता है। (फोटो इंस्टाग्राम)

अनुपमा जबाव में वनराज को खूब सुनाती है और कहती है की भले ही वो दुखी है मगर अपने पति को धोका नहीं देगी। (फोटो इंस्टाग्राम)

वहीं पाखी और अधिक के बीच बिजनस को लेकर दूरियां आ जाएगी अधिक अपनी बहन बरखा की बातों में आकर कपाड़िया हाउस में रूककर बिजनस संभालने की कोशिश करेगा। (फोटो इंस्टाग्राम)

वहीं आप देखेंगे की अनुपमा भटकते हुए अपनी मां के घर पहुंच जाएगी, अपनी बेटी की ऐसी हालत देख अनुपमा की मां भड़क जाएगी। (फोटो इंस्टाग्राम)

वहीं आप शो के प्रोमों में देखेंगे की कैसे अनुज कपाड़िया भटकते हुए माया की गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचेगा। (फोटो इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर फैंस का कहना की जल्दी ही अनुज माया और छोटी के साथ रहेगा। (फोटो इंस्टाग्राम)