ALTBalaji की वेब सीरीज Gandii Baat 4 हुई रिलीज, एक्ट्रेस गरिमा जैन का दिखेगा ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: January 7, 2020 13:18 IST2020-01-07T13:18:05+5:302020-01-07T13:18:05+5:30

आज ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात 4' रिलीज हो चुकी है।

इस बार वेब सीरिज गंदी बात में अपने ग्लैमरस से धमाल मचाती नजर आएंगी गरिमा जैन।

पिछले सीजन की बात करें तो उनको काफी पसंद किया गया था।

एकता कपूर की ये वेब सीरिज अपने लॉन्च के समय से ही चर्चा में है।

हाल ही में गंदी बात 4 का ट्रेलर सामने आया था।

इस ट्रेलर में भी पिछले सीजन की तरह गांव का सीन और कहानी में प्यार, मोहब्बत और साजिश दिखाई गई है।

फैंस ने गंदी बात 4 के ट्रेलर को बेहद पसंद किया है, और इस पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

















