आलिया को याद आया फिर से बचपना, स्पोर्ट्स मीट में इस अंदाज में पहुंची अपने स्कूल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 16:34 IST2017-12-19T16:08:26+5:302017-12-19T16:34:46+5:30

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे यंग और बबली गर्ल में से एक हैं। आलिया गुरुवार को अपने स्कूल जामनाबाई नर्सरी में स्पेशल स्पोर्ट्स मीट के लिए गईं थी।

आलिया यहां डार्क खाकी कलर की टी-शर्ट और प्रिंटेड ट्राउजर में दिखीं।

आलिया ने स्कूल में परेड कर रहे बच्चों को सलामी भी दी।

आलिया ने यहां छात्रों को प्राइज भी दिया।

आलिया के चहरे को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने स्कूल आकर कितनी खुश हैं।

















