Mission Mangal Trailer: अक्षय कुमार बने देशभक्ति की मिसाल, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू का दिखा अलग अंदाज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2019 15:29 IST2019-07-18T15:29:30+5:302019-07-18T15:29:30+5:30

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड और मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। भारत को मंगल ग्रह पर पहुंचाने की इस कहानी में ना सिर्फ देशभक्ति है बल्कि भारतीय वैज्ञानिकों की निजी जिंदगी की थोड़ी कहानियों को भी दिखाया जाएगा।

ट्रेलर की शुरूआत होती है अक्षय कुमार से। जो कहते हैं कि एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहने का कोई अधिकार नहीं है। बस इसके बाद ट्रेलर में ही सभी एक्टर्स का इंट्रो करवा दिया जाता है।

विद्या बालन जो एक साइंटिस्ट होने के साथ हाउस वाइफ हैं और घर संभालती हैं।

सोनीक्षी सिन्हा जो अपने काम से बेहद प्यार तो करती हैं मगर नासा जाने का सपना देखती हैं।

ऐसे ही तापसी, शरमन जोशी और बाकी कैरेक्टर्स को इंट्रड्यूस करवाया जाता है।

ट्रेलर आपको तब अपनी ओर और खींचता है जब रॉकेट लॉन्च होने की पूरी तैयारी हो जाती है। इसके बाद शुरू होता है काउंट डाउन।

15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में देशभक्ति की झलक भी तभी दिखती है जब रॉकेट लॉन्चिंग की तैयारी पूरी हो जाती है।

मिशन मंगल के 2 मिनट 52 सेकेंट का ये ट्रेलर शुरूआत में थोड़ा सा खींचा हुआ लग सकता है।

जहां सारे एक्टर्स का परिचय करवाया गया है वहां अपने आपको कुछ फोर्स करने की जरूरत होगी की आप स्क्रीन पर देखें। वहीं एक मिनट 30 सेकेंड के बाद ट्रेलर से आपका कनेक्शन जुड़ जाएगा।

इंडिया स्पेस रिसर्च ऑरगनाइजेशन पर बनी ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

















