अक्षय कुमार की अपील पर आगे आए बिपाशा, सोनाक्षी, शिल्पा और मौनी समेत ये सितारे, #DilSeThankYou हैशटैग हुआ ट्रेंड, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2020 10:35 IST2020-04-10T10:35:32+5:302020-04-10T10:35:32+5:30

Next

एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन में काम कर रहे लोगों का शुक्रिया करते हुए मैसेज शेयर किया था और अपील भी की थी, इसी अपील के समर्थन में बॉलीवुड के कई सितारे आगे आए हैं। (Photo: Instagram)

शिल्पा शेट्टी ने पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये डोनेट किए थे। वह भी #DilSeThankYou करती नजरआईं। साथ ही वह सलाम भी करती नजर आईं।

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली बिपाशा बसु ने DilSeThankYou पोस्टर के साथ पोस्ट शेयर की है। (Photo: Instagram)

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी भी कलर फुल पोस्टर के साथ अक्षय की इस अपील के साथ जुड़ी। (Photo: Instagram)

ऐक्ट्रेस डायना पेंटी ने भी कोरोना वॉरियर्स को दिल से थैंक्यू बोला।

एक्ट्रेस मौनी रॉय भी हैशटैग 'दिल से थैंक यू ' के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। (Photo: Instagram)

एक्टर मनीष पॉल ने भी हाथ में पोस्टर लेकर फोटो शेयर की और लिखा कॉपी अक्षय कुमार सर। (Photo: Instagram)

एक्ट्रेस करश्मिा कपूर भी इस मुहिम में शामिल हुई हैं, उन्होंने भी #DilSeThankYou के साथ तस्वीर शेयर की है। (Photo: Instagram)