अदा शर्मा का स्टाइलिश अंदाज देख फैंस हुए दीवाने, पहले बॉक्सिंग, फिर तलवार और अब बंदूक लेकर कहा- Go Corona

By शैलेश कुमार भक्त | Updated: April 27, 2021 14:22 IST2021-04-27T14:16:57+5:302021-04-27T14:22:11+5:30

Next

पिछले कुछ दिनों से अदा शर्मा अजीबोगरीब फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों को लेकर उनका कहना है कि वो कोरोना को दूर भगा रही हैं।

हाल ही में अदा शर्मा ने अपने फोटोशूट में कोरोना को भगाने के लिए ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और हाथ में पिस्टल ली हुई नजर आ रही है। अदा शर्मा के इस फोटोशूट को देखकर ऐसे लग रहा है जैसे मानो वो कोरोना वायरस को डरा रही हों।

अदा शर्मा इन तस्वीरों में बालों को बांध रखा है और आगे से कुछ लटें खुली हुई हैं। डार्क रेड लिपशेड में अदा बेहद खूबसूरत लग रही है।

अदा शर्मा इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अजीबोगरीब कैप्शन लिखा है - कोरोना को शूट कर रही हैं।

इससे पहले अदा ने अपनी कुछ तस्वीरें तलवार के साथ गोल्डन गाउन में तलवार पकड़ी हुई नजर आ रही है। इस फोटो को भी शेयर कर अदा ने कैप्शन लिखा था- Corona Go.

इससे पहले अदा ने अपनी कुछ तस्वीरें हाई स्लिट ड्रेस में लाल ग्लव्स पहन कर बॉक्सिंग भरे अंदाज में कोरोना का यू्ं डराना फैंस को बहुत भाया। वायरस भागे या ना भागे लेकिन उनके इस रूप से फैंस बड़े एक्साइटेड हुए।

अदा शर्मा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से की थी। अदा शर्मा इसके अलावा 'कमांडो-4' और वेब सीरीज 'द हॉलिडे' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। अपनी लेटेस्ट फिल्म 'मैन टू मैन' में अदा शर्मा ने एक आदमी का रोल निभाया है।

अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अदा शर्मा के इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।