कास्टिंग काउच का शिकार हुई मल्हार राठोड़, बताया कैसे डायरेक्टर ने की थी अश्लील डिमांड-देखें एक्ट्रेस की खास फोटो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 12:13 IST2020-01-07T12:13:58+5:302020-01-07T12:13:58+5:30

टेलीविजन इंडस्ट्री और वेब सीरीज में काम कर अपनी पहचान बना चुके एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर अपना बयान पेश किया है।

मल्हार ने हाल ही में अपनी आप बीती साझा की है।

एक्ट्रेस ने बताया है कि उनको किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

मल्हार ने बताया है कि एक 65 साल के एक डायरेक्टर ने उन्हें उतारने को कहा था। एक्ट्रेस उस समय इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं।

उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। उन्होंने बताया कि वह उस वक्त काफी डर गई थीं।

मल्हार अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने इस तरह की परेशानी का सामना किया हो।

मल्हार हॉटस्टार पर 'तेरे लिए ब्रो', 'सनसिल्क रियल एफएम' और 'होस्टेजेस' जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं।

















