शादी के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं दीपिका पादुकोण, पॉपुलर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के लिए किया रैंप वॉक
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 6, 2019 11:43 IST2019-09-06T11:42:06+5:302019-09-06T11:43:50+5:30

पॉपुलर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के लिए दीपिका ने रैंप वॉक किया है

शादी के बाद दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और भी निखर गई है।

इस रैप वॉक में करण जौहर भी पहुंचे थे

सामने आए फोटोज और वीडियोज में वह अपनी वॉक के बाद डिजाइनर्स के साथ डांस करती भी नजर आईं।

सुजौन खान भी यहां पहुंची थी

नोरा फतेही भी इस खास मौके पर पहुंची थीं

ब्लैक आउटफिट में ट्विकंल खन्ना भी पहुंची थीं

अभिषेक बच्चन यहां मां जया और बहन श्वेता के यहां पहुंचे थे

केंसर से उभर चुकीं सोनाली बेंद्रे भी नजर आईं

सभी सेलेब्स ने जमकर पोज दिए हैं

















