सिद्धार्थ के साथ अफेयर पर पहली बार आरती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगले साल करेंगी शादी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 15, 2019 15:41 IST2019-10-15T15:41:03+5:302019-10-15T15:41:03+5:30

बिग बॉस 13 में गोविंदा की भांजी आरती सिंह का सफर फैंस को पसंद आ रहा है

आरती का नाम बिग बॉस में आने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा गया था

हाल ही में इस पर आरती ने कहा है कि मेरा और सिद्धार्थ का नाम उड़ा था। मैं शुरुआत में बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ को लेकर कटी-कटी सी थी। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो सही है

आरती ने देवोलीना से कहा- मुझे शादी करनी है. इस फालतूगिरी की चीजों में मैं फंस नहीं सकती, मैं बहुत फोकस हूं। मुझे अगले साल तक शादी करनी है

वहीं देवालिया ने कहा कि वह इस सबके बारे में कुछ नहीं जानती हैं

बता दें, बिग बॉस हाउस में आरती सिंह की सिद्धार्थ शुक्ला संग अच्छी दोस्ती है

सिद्धार्थ-आरती गेम को लेकर अक्सर बातचीत किया करते हैं

















