New-Gen Swift 2018 की बुकिंग आज से शुरू, तस्वीरों में देखें इसका लुक्स
By ललित कुमार | Updated: January 18, 2018 16:41 IST2018-01-18T16:35:05+5:302018-01-18T16:41:36+5:30

आज से New-Gen Swift की बुकिंग पूरे देशभर में शुरू कर दी गई है।

कार में लगे इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्प्ल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा भी दी गई है।

ये कार 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी।

नई Swift को बहतरीन डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया है और इस ड्राइव करना एक अलग तरह का एक्सपीरिएंस होगा।

इस कार को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये कार अपने पिछले मॉडल से 40mm ज्यादा चौड़ी और इसकी चौड़ाई 1735mm है।

















