अलप्पुझा, नौ नवंबर संतोष ट्रॉफी में खेल चुके केरल के पूर्व फुटबॉलर जेम्स फेन का आयु संबंधित परेशानियों के कारण अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में निधन हो गया।
फेन 87 बरस के थे और उनके परिवार में एक बेटा है।
फेन के भतीजे शैरी मणि ने केरल से बताया, ‘‘मेरे चाचा का रविवार को अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में निधन हो गया। आयु संबंधित परेशानियों के कारण उनका निधन हुआ।’’
फेन 1960 के दशक में तीन साल मोहन बागान की ओर से भी खेले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।