कौशांबी (उप्र) 13 जुलाई जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर मंगलवार को 32 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
भरवारी रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी आर एस ध्यानी ने बताया कि आज कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के दाहिने हाथ में अभय राज गोदा हुआ है। उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।