लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंडः गौरीकुंड में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही; तीन दूकानें बह गईं, एक दर्जन लोग लापता, तलाश जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 04, 2023 12:34 PM

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव एवं राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देउत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन जारी है।केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं।भारी बारिश के कारण बचाव एवं राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन जारी है। गुरुवार रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार मध्य रात्रि गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन में तीन दूकानें बह गईं, जिससे उसमे रह रहे लोग भी लापता हो गए।

बताया जा रहा है कि हादसे में दो दुकानें और एक खोखा मलबे के साथ बह गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे में लापता 12 लोगों की पहचान हो गई है, जिनमें तीन से 14 साल की उम्र के पांच बच्चे भी शामिल हैं। कार्यालय के अनुसार, सूचना मिलने पर रात में ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव एवं राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं। 

उत्तराखंड में गुरुवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश हुई जबकि पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में नदी पार करते समय उसके तेज बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि अशोक भंडारी (40) अपने तीन दोस्तों के साथ नदी पार कर रहा था और इसी दौरान नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से वह उसके तेज बहाव के साथ बह गया। हालांकि, उसके तीनों दोस्त किसी तरह पानी से बाहर निकल आए। कोटद्वार के नत्थूपुर लालपानी के रहने वाले भंडारी का शव बरामद हो गया है।

पौड़ी में ही एक अन्य घटना में, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बारिश से उफनाई ताल नदी में एक व्यक्ति लापता है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पौड़ी के यमकेश्वर के रहने वाले जगदीश डबराल (60) की तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर तेज बारिश होने से बरसाती नदी—नाले उफान पर हैं और गंगा—यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

पिछले 24 घंटों में हरिद्वार के रूड़की शहर में सर्वाधिक 105 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि हरिद्वार के ही रोशनाबाद में 38 मिमी, चमोली के पोखरी में 40 मिमी, चमोली शहर में 31.6 मिमी, नैनीताल के रामनगर में 30.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। इस बीच, मौसम विभाग ने बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं—कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधमसिंह नगर जिलों में बारिश के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :उत्तराखण्डभूस्खलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस वोट की राजनीति में इतनी गिर गई है...", उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विपक्षी दल पर हमला

भारतचार धाम यात्रा पर खराब मौसम का साया, 12 और 13 मई को आंधी-तूफान की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतUttarakhand Yamunotri: यमुनोत्री में दर्शन, 'पहाड़ी रास्ते 'हाउसफुल', देखें वीडियो

भारतChar Dham Yatra 2024: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खुले केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने पत्नी संग किए दर्शन

पूजा पाठKedarnath Dham yatra 2024: आज से प्रारंभ हुई केदारनाथ यात्रा, क्या बिना पंजीकरण के कर सकते हैं यात्रा? जानिए सबकुछ

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...