लाइव न्यूज़ :

कच्ची शराब पीने से दो ग्रामीणों की मौत, एक गंभीर

By भाषा | Updated: December 29, 2020 16:54 IST

Open in App

कोरबा, 29 दिसंबर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कच्ची शराब पीने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य ग्रामीण की हालत गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के पोड़ी—उपरोड़ा विकास खंड के अंतर्गत गुरसियां गांव में रविवार को एक समारोह में कच्ची शराब पीने से साधुराम गोड़ (55) और राजकुमार कुंभकार (28) की मौत हो गई। वहीं इतवार राम कुंभकार (25) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार की शाम गुरसियां गांव निवासी सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर बहादुर लाल ने पोता के जन्म पर समारोह का आयोजन किया था। समारोह में शामिल हुए समाज के लोगों और परिचितों के लिए शराब की व्यवस्था की गई थी।

उन्होंने बताया कि गुरसियां गांव के एक मोहल्ले में अवैध कच्ची शराब बेचने वाले व्यक्ति से खरीदे गए शराब को समारोह में परोसा गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समारोह में भोजन बनाने के लिए गांव के ही रसोइया साधुराम गोड़ समेत छह लोगों को बुलाया गया था। देर शाम करीब साढ़े सात बजे सभी ने शराब पी और लगभग दो घंटे बाद साधुराम गोड़, राजकुमार कुंभकार और इतवार राम कुंभकार की तबियत बिगड़ गई।

उन्होंने बताया कि तीनों ग्रामीणों की तबियत बिगड़ने पर अन्य ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने साधुराम को मृत घोषित कर दिया। बाद में राजकुमार ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इतवार राम की हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। बाद में इतवार राम के परिजनों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। इतवार राम की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तब इस मामले में दो लोगों बलराम गोड़ और संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ग्रामीणों के खिलाफ अवैध शराब बेचने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शराब को भी जांच के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया में कोई चेंज नहीं, दक्षिण अफ्रीका ने किए ये 3 बदलाव, टॉस जीतकर भारत पहले करेगी गेंदबाजी

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

क्रिकेटICC T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट प्राइस का हुआ खुलासा, 15 फरवरी को कोलंबो में होगा महामुकाबला

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

क्रिकेटICC T20 World Cup 2026: जानिए टिकट रिलीज़ की तारीख, कीमत, कैसे बुक करें और भी बहुत कुछ

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ महिलाओं को सीधे भड़काया, कहा- 'आपके पास किचन के औजार हैं'

भारतछत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना जांच: परीक्षा में फेल और ट्रेन चलाते समय फोन पर लेता था जानकारी?, रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट को किया नियुक्ति, 12 की मौत और 19 यात्री घायल