नागपुर, 18 जून महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को दो लाख की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली की पहचान 20 वर्षीय करिश्मा उर्फ सविता नरोती के रूप में की गयी है। वह पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कांकेर की रहने वाली है। वह नक्सलियों के संगठन छटगांव दलम की सदस्य थी तथा पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई कई मुठभेड़ों में कथित रूप से शामिल रह चुकी है।
पुलिस के मुताबिक एक प्रभावशाली नक्सल विरोधी अभियान के तहत 2019 से 2021 के बीच अब तक 38 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिसमें दो दलम कमांडर, तीन उप दलम कमांडर और 28 दलम सदस्य शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।