साल 2020 अब अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। पूरी दुनिया के लिए ये साल एक बड़े डरावने अनुभव से कम नहीं रहा। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया और लोगों को कई चुनौतियों से जूझवा पड़ा। इसमें बीमारी और मौतों के सिलसिले के अलावा बेरोजगारी, मानसिक स्वास्थ्य, गरीबी में भी इजाफा हुआ।
पिछले कई दशकों में इंसानों के लिए ये सबसे ज्यादा चुनौती वाला साल रहा। ऐसे में ट्विटर ने एक ट्वीट कर अपने यूजर्स से 2020 के अनुभव के बारे में एक शब्द में बताने को कहा। फिर इसके बाद कई मजेदार कमेंट्स आए। यूट्यूब के आधिकारिक हैंडल से भी इस ट्वीट के जवाब में कमेंट आया। यूट्यूब की ओर से लिखा गया, 'अनसब्सक्राइब।' इसके अलावा भी कई मजेदार कमेंट्स आए। आप भी देखिए।
बता दें कि कोरोना का प्रकोर अभी भी पूरी दुनिया से खत्म नहीं हुआ है। सभी को इस बीमारी के खत्म होने का इंतजार है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि आने वाला साल पुरानी परेशानियों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ने में मदद करेगा।