लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट और अर्थव्यवस्था पर आज नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से राहुल गांधी करेंगे बात, सुबह 9 बजे यहां देख सकते हैं लाइव वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: May 05, 2020 8:13 AM

कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से एक सीरीज की शुरुआत की गई है। जिसके तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स से बात करेंगे। ये इस सीरीज की दूसरी संवाद है।

Open in App
ठळक मुद्देअभिजीत बनर्जी को आर्थिक क्षेत्र में योगदान के लिए बीते साल 2019 में ही नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था।कोविड-19 पर राहुल गांधी ने 30 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से चर्चा की थी।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (5 मई) कोरोना वायरस संकट पर नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से बात करेंगे। राहुल गांधी नोबेल अभिजीत बनर्जी से सुबह 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करेंगे। राहुल गांधी ने 30 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से चर्चा की थी। कोविड-19 की वजह से देश की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ संवाद की के लिए कांग्रेस ने एक सीरीज शुरू की है, जिसके तहत राहुल गांधी देश और विदेश के एक्सपर्ट से बात करते हैं। जिसके तहत पहला संवाद राहुल गांधी ने रघुराम राजन के साथ किया था और ये दूसरा संवाद अभिजीत बनर्जी के साथ करने वाले हैं। 

अभिजीत बनर्जी के साथ आज के इस चर्चा में राहुल गांधी कोरोना संकट और भारत की अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाया जाए, इसपर बात करेंगे। राहुल गांधी ये चर्चा आज सुबह 9 बजे करेंगे। कांग्रेस ने अपने अधिकारिकट सोशल मीडिया हैंडल से बताया है कि उसका लाइव वीडियो आप पार्टी के किसी भी अधिकारिक पेज पर जाकर देख सकते हैं। 

राहल गांधी ने भी आज ट्वीट कर जानकारी दी है कि आप उनके इस लाइव चर्चा को उनके फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं।

अभिजीत बनर्जी को आर्थिक क्षेत्र में योगदान के लिए बीते साल 2019 में ही नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था।

राहुल गांधी और रघुराम राजन के संवाद की कुछ अहम बातें

रघुराम राजन ने राहुल गांधी से बातचीत में कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत को गरीबों का पेट भरने के लिए 65,000 करोड़ रुपये की जरूरत है और सरकार यह खर्च उठा पाने में सक्षम है। राजन ने राहुल गांधी से कहा था कि लॉकडाउन हटाने में हमें समझदारी से काम लेना होगा, नाप-तौलकर कदम उठाने होंगे क्योंकि भारत की लोगों को लंबे समय तक खाना खिलाने की क्षमता नहीं हैं। 

राजन ने राहुल गांधी से कहा था सामाजिक सौहार्द लोक हित में है, जब हम बहुत बड़ी चुनौती से लड़ रहे हैं तब अपने घरों को बंटने नहीं दे सकते हैं। 

राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप से निजता में सेंध को लेकर सवाल उठाया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘आरोग्य सेतु’ एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘ आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है तथा इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है। इससे डेटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं।’’ गांधी ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसअभिजीत बनर्जीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसराहुल गांधीकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज राहुल गांधी और PM नरेंद्र मोदी की रैली, इस बीच पुलिस का ट्राफिक को लेकर अलर्ट!

भारतआज दिल्ली में पहली चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत'मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं, राहुल आपको निराश नहीं करेंगे': रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक स्पीच

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतस्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया अरेस्ट, जानें 'आप' ने क्या कहा

भारतप्रज्वल रेवन्ना मामले में एचडी देवेगौड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'और भी लोग' शामिल'

भारतSwati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस ने CM आवास से विभव कुमार को हिरासत में लिया, स्वाति मालीवाल ने लगाए थे आरोप

भारतSwati Maliwal Assault Case: बाएं पैर के पिछले हिस्से में लगभग 3x2 सेंमी आकार के और दाहिनी आंख के नीचे गाल पर लगभग 2x2 सेंमी आकार के चोट के निशान, एम्स मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने उम्मीदवारी वापस ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सिंह से टक्कर