स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया अरेस्ट, जानें 'आप' ने क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Published: May 18, 2024 01:36 PM2024-05-18T13:36:25+5:302024-05-18T13:50:49+5:30

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा उनके खिलाफ दायर मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

On the arrest of Bibhav Kumar, CM Arvind Kejriwal's aide, in AAP MP Swati Maliwal assault case state president AAP legal cell comments | स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया अरेस्ट, जानें 'आप' ने क्या कहा

Photo Credit: ANI

Highlightsसंजीव नासियार ने कहा कि पुलिस पर किसी को भी उनसे मिलने से रोकने का दबाव है।पुलिस ने कुमार से करीब आधे घंटे तक पूछताछ करने के बाद सिविल लाइन थाने में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कुमार के वकील करण शर्मा ने कहा कि उन्हें पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है, पुलिस उन्हें उनके मुवक्किल से मिलने नहीं दे रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा उनके खिलाफ दायर मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कुमार से करीब आधे घंटे तक पूछताछ करने के बाद सिविल लाइन थाने में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

इस मामले में आप लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा, "हमने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि हमें अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। आदेश शाम 4 बजे तक सुरक्षित है लेकिन अब मुझे पता चला है कि उन्हें बिना किसी सूचना के यहां लाया गया है। अब हम अंदर (सिविल लाइंस पीएस) जाना चाहते हैं लेकिन हमें अंदर जाने से रोका जा रहा है।"

आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने कहा कि पुलिस पर किसी को भी उनसे मिलने से रोकने का दबाव है। उन्होंने कहा, "विभव हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं। पुलिस दुर्व्यवहार कर रही है।"

वहीं, कुमार के वकील करण शर्मा ने कहा कि उन्हें पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है, पुलिस उन्हें उनके मुवक्किल से मिलने नहीं दे रही है। शर्मा ने पुलिस स्टेशन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमें अभी तक पुलिस से कोई सूचना नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।"

Web Title: On the arrest of Bibhav Kumar, CM Arvind Kejriwal's aide, in AAP MP Swati Maliwal assault case state president AAP legal cell comments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे