Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज राहुल गांधी और PM नरेंद्र मोदी की रैली, इस बीच पुलिस का ट्राफिक को लेकर अलर्ट!

By आकाश चौरसिया | Published: May 18, 2024 11:30 AM2024-05-18T11:30:07+5:302024-05-18T11:43:48+5:30

Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किए गए दिल्ली पुलिस के पोस्ट में कहा, "यह ट्राफिक एडवाइजरी है, इसे लेकर ट्राफिक इंतजाम किए गए हैं"।

Lok Sabha Election 2024 Rahul Gandhi And PM Modi rally in Delhi now police release traffic advisory | Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज राहुल गांधी और PM नरेंद्र मोदी की रैली, इस बीच पुलिस का ट्राफिक को लेकर अलर्ट!

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsPM नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी की रैलियों के बीच ट्राफिक को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरीपुलिस ने कहा कि दिल्लीवासी रहें अलर्ट इसके साथ ये भी कहा कि आप लोग इन रास्तों से न होकर गुजरे

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की रैलियों के चलते दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी शहरवासियों को लेकर साझा की। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पहली बार चुनावी रैली करने जा रहे हैं, जबकि चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में होने जा रहे राहुल गांधी भी कैंपेन करेंगे। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किए गए दिल्ली पुलिस के पोस्ट में कहा, "यह ट्राफिक एडवाइजरी है, इसे लेकर ट्राफिक इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि पांचवें चरण में होने जा रहे दिल्ली लोकसभा चुनाव में राम लीला ग्राउंड, अशोक विहार फेज-5 के आसपास ट्राफिक व्यव्सथा में बदलाव किया गया। इसे लेकर पुलिस ने कहा कि दिल्ली के वे लोग जो इस रास्ते जाएंगे, वे इसे फॉलो करें"। 

ये भी कहा गया कि यात्री चौधरी गुलाब सिंह रोड, केसी गोयल मार्ग, नाहर सिंह मार्ग, अशोक विहार में सरस्वती कॉलेज रोड, स्वामी नारायण मार्ग, निरंकारी मार्ग और कुछ जगहों जानें से बचें अन्यथा आप जाम में घंटों तक फंस सकते हैं। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अन्य सलाह में लिखा कि यातायात एडवाइजरी में बताया गया कि यह 18 मई, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से यमुना खादर क्षेत्र, करतारपुर (शास्त्री पार्क पुस्ता रोड) के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी हो जाएगा। कृपया सलाह का पालन करें।

अधिकारियों ने यात्रियों को सुझाव दिया कि वजीराबादर रोड, सिग्नेचर ब्रिज, शास्त्री पार्क से जाने वाली पुस्ता रोड से लेकर खाजुरी चौक और आसपास जानें से बचें। 

एडवाइजरी में कहा गया है, "चूंकि दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम पूरा होने तक शास्त्री पार्क से खजूरी चौक तक दोनों कैरिजवे पर पुस्ता रोड पर यातायात बंद रहेगा, इसलिए यात्रियों को सीधे खजूरी फ्लाईओवर से लोनी की ओर जाने की सलाह दी जाती है।"

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Rahul Gandhi And PM Modi rally in Delhi now police release traffic advisory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे