Pawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने उम्मीदवारी वापस ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सिंह से टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2024 12:05 PM2024-05-18T12:05:46+5:302024-05-18T12:08:43+5:30

Pawan Singh Karakat LS polls 2024: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा का टिकट ठुकराने के बाद काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

Pawan Singh Karakat LS polls 2024 Bhojpuri star Singh's mother withdraws name face from former Union ministers Upendra Kushwaha and Rajaram Singh | Pawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने उम्मीदवारी वापस ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सिंह से टक्कर

file photo

HighlightsPawan Singh Karakat LS polls 2024:  पवन सिंह के कहने पर पर्चा दाखिल किया था।Pawan Singh Karakat LS polls 2024:  काराकाट सीट पर एक जून को मतदान होना है।Pawan Singh Karakat LS polls 2024: सीट से नामांकन वापस लेने का शुक्रवार अंतिम दिन था।

Pawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने शुक्रवार को बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली जबकि उनके बेटे भाजपा के कथित दबाव के बावजूद मैदान में डटे हुए हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के उम्मीदवार हैं। सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा का टिकट ठुकराने के बाद काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

निर्वाचन आयोग ने प्रतिमा देवी के नामांकन वापस लेने की पुष्टि की है। उन्होंने 14 मई को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनके बेटे को अपना नामांकन खारिज होने का डर था, इसलिए पवन सिंह के कहने पर देवी ने पर्चा दाखिल किया था। इस सीट से नामांकन वापस लेने का शुक्रवार अंतिम दिन था। काराकाट सीट पर एक जून को मतदान होना है।

Web Title: Pawan Singh Karakat LS polls 2024 Bhojpuri star Singh's mother withdraws name face from former Union ministers Upendra Kushwaha and Rajaram Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे