Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस ने CM आवास से विभव कुमार को हिरासत में लिया, स्वाति मालीवाल ने लगाए थे आरोप

By आकाश चौरसिया | Published: May 18, 2024 12:34 PM2024-05-18T12:34:56+5:302024-05-18T13:06:33+5:30

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से मुख्य आरोपी और सीएम के पीएस विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Swati Maliwal Assault Case Delhi Police detained Vibhav Kumar former secretary to Chief Minister Arvind Kejriwal | Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस ने CM आवास से विभव कुमार को हिरासत में लिया, स्वाति मालीवाल ने लगाए थे आरोप

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsस्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का एक्शन सीएम आवास से मुख्य आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कियाहालांकि, स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के बाद पुलिस ने केस में मुख्य आरोपी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालीवाल का विभव कुमार पर आरोप है कि जब वो दिल्ली के सीएम हाउस पहुंची, तो विभव ने पहले तो उनसे बहस की और फिर उनके साथ जमकर मारपीट की। हालांकि, बीते दिन यानी शुक्रवार को विभव कुमार ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाते हुए स्वाति मालीवाल पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। 

दूसरी तरफ विभव कुमार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मालीवाल के खिलाफ विभव कुमार की शिकायत शुक्रवार शाम को की। उन्होंने नाम कहा, 'हम पहले शिकायत की सच्चाई पता करेंगे और फिर स्वाति मालीवाल सांसद के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करेंगे। उसके बाद कानून के अनुसार जरूरी कार्रवाई की जाएगी।’

विभव कुमार ने शिकायत में क्या कहा..
विभव कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मालीवाल ने FIR में जो आरोप लगाए, हकीकत उससे बेहद उलट हैं। बिभव ने कहा, 'स्वाति मालीवाल ने पहले तो CM आवास में जबरन घुसने की कोशिश की, फिर उन्हें गालियां दी, मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दी। विभव कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि मालीवाल ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी दी थी'।

CM अरविंद केजरीवाल के पीए ने आरोप लगाया था कि जब उन्होंने मालीवाल को सीएम आवास में दाखिल होने से रोका तो दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख ने उन्हें भद्दी गालियां दीं। विभव कुमार ने कहा कि मालीवाल जबरदस्ती सीएम आवास में घुसीं, हंगामा किया, उनके साथ बदतमीजी की और मारपीट की और अब उन्हें झूठा फंसाने की कोशिश कर रही हैं।

स्वाति का आरोप..
स्वाति मालीवाल ने एफआईर में बताया कि वो पहले कैंप कार्यलय पहुंची, वहां से उन्होंने विभव कुमार को फोन किया। लेकिन वो अंदर नहीं जा सकी। फिर विभव के मोबाइल पर एक संदेश भेजा, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया। 

फिर सीएम आवास परिसर में गई, जहां वो अक्सर जाया करती थी। वहां भी विभव नहीं मिले, तो आवास परिसर में एंट्री की और वहां कहा कि वो सीएम से मिलने आई हैं। इसके बाद स्वाति को बताया गया कि वो आवास में हें और ड्राइंग रूम में इंतजार करने को कहा गया।

हालांकि, सीएम के आने से पहले विभव कुमार आएं, उन्होंने बिना किसी उकसावे के चिल्लाना शुरू किया और गालियां भी दीं। स्तब्ध रह गईं। इतना ही नहीं स्वाति को थप्पड़ भी मारे, इस दौरान वो चिल्लाई तो विभव ने कम से कम सात से 8 थप्पड़ मारे। वहां स्वाति मदद के लिए बोलीं, तो जानबूझकर उनकी शर्ट ऊपर खींची गई।

Web Title: Swati Maliwal Assault Case Delhi Police detained Vibhav Kumar former secretary to Chief Minister Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे